लुधियाना| धांधरा रोड पर अवैध कॉलोनी बनाने के मामले में थाना सदर पुलिस ने अज्ञात कॉलोनाइजर के खिलाफ केस दर्ज किया है। गलाडा के अधिकारी हरप्रीत सिंह ने शिकायत में बताया कि इलाके में गोल्डन एनक्लेव नाम से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। जांच में पता चला कि यह कॉलोनी बिना किसी अनुमति और मंजूरी के बनाई जा रही थी। गलाडा टीम ने मौके पर जाकर रिपोर्ट तैयार की और अवैध कॉलोनी बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को शिकायत दी। जिसके बाद थाना सदर की पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।