बंडामुंडा| बंडामुंडा के ए-सेक्टर में रेलवे जमीन पर बसे झोपड़ी को तोड़ने के लिए रेलवे प्रशासन के द्वारा दर्जनों लोगों को नोटिस देकर झोपड़ी को तोड़ने का फरमान जारी किया गया है। रेलवे द्वारा दिए गए इस नोटिस के बाद लोगो में मायूसी है। रेलवे प्रशासन के द्वारा अगर इन गरीब लोगों का घर तोड़ दिया जाता है तो इस कठिन परिस्थिति में झोपड़ी में रहने वाले इन गरीब लोगों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ेगा। लोगों का कहना है कि घर तोड़ देने पर उनके पास रहने का ठिकाना नहीं रहेगा। बिना घर के लोगों का परिवार सड़क पर आ जाएगा। जिसका असर लोगों के बच्चो की पढ़ाई पर भी पड़ेगा। जिन लोगों के घर को तोड़ने रेलवे प्रशासन के द्वारा नोटिस दी गई है, वे सभी कुछ दिन पहले राउरकेला के पूर्व विधायक दिलीप राय से मुलाकात कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की थी।