कोतवाली थाना पुलिस ने 28 जनवरी को केसर बाग और आरईसीएल के जंगलों के पास 500 ट्रॉली से अधिक बजरी के स्टॉक को नष्ट कराया था। पुलिस ने मौके से 6 जेसीबी मशीन को भी जब्त किया था। जिसको लेकर कोतवाली थाने में वन्य जीव अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। कोतवाली थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि बजरी खनन के मामले में पुलिस ने तत्कालीन समय में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि जेसीबी चला रहे आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गए थे। कोतवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शनिवार को पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी बजरी का स्टॉक करने में शामिल हैं। पुलिस ने मामले में तीन आरोपी रामप्रकाश (53) पुत्र यादराम निवासी भरतपुर, विकास गुप्ता (25) पुत्र सतीश चंद्र निवासी धौलपुर और ओमवीर सिंह 24 पुत्र बाबू सिंह निवासी धौलपुर को गिरफ्तार किया हैं। कोतवाल ने बताया कि मामले में पूर्व में दो ठेकेदार को गिरफ्तार किया गया था। वहीं स्टॉक करने के मामले में कई लोगों की तलाश की जा रही हैं। जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।