अवैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टर ट्रौली जब्त की:रेलमगरा पुलिस की अवैध बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही

राजसमंद में रेलमगरा पुलिस ने अवैध बजरी माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करते हुए अवैध बजरी से भरे दो ट्रैक्टर ट्रौली जब्त किए। रेलमगरा पुलिस थाना इंचार्ज प्रभु सिंह चुंण्डावत के अनुसार जयपुर मुख्यालय द्वारा अवैध बजरी खनन व परिवहन के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत रेलमगरा पुलिस को सफलता मिली है। इस क्रम में रेलमगरा पुलिस की विशेष टीम ने अवैध बजरी खनन परिवहन के संभावित ठिकानों पर दबिश दी इस दौरान बनास नदी जगपुरा के पास दो ट्रैक्टर ट्रौली बजरी से भरे हुए मिले जो अवैध थे। दोनों ट्रेक्टर जगपुरा निवासी रसीद पुत्र हसन खां व कालु पुत्र अयुब खां के पाए गए। जिसके बाद पुलिस ने दोनों ट्रैक्टर ट्रौली को गिलुण्ड पुलिस चोकी पर खड़े करवाए व आगे की कार्यवाही के लिए माइनिंग विभाग को सूचना दी। पुलिस ने बताया कि जगपुरा गांव में लम्बे समय से अवैध बजरी का खनन व परिवहन चोरी छिपे किया जा रहा था इस कार्यवाही के दौरान अन्य बजरी माफिया मौके से फरार हो गए।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *