बैकुंठपुर| खुले तार की चपेट में आकर 6 साल के बच्चे की मौत हो गई। मामले में मनदेव चिकनचुरी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। ग्राम गढ़तर निवासी मनदेव चिकनजुरी ने बिजली खंभे से अवैध रूप से तार खींच अपने घर तक कनेक्शन लिया था। तार खुले में पड़ा था। नरेंद्र खेलते-खेलते तार के संपर्क में आ गया। करंट लगते ही मौके पर उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मृतक के चाचा चंद्र प्रताप सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि नरेंद्र घर के पास खेल रहा था, तभी पड़ोसी के घर से खींचे गए खुले तार की चपेट में आ गया। सूचना पर परिजन पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया। डॉक्टर ने रिपोर्ट में मौत का कारण करंट लगना बताया। जांच में सामने आया कि मनदेव ने बिजली विभाग से बिना अनुमति के तार खींचकर अवैध कनेक्शन लिया था। उसने खुले में अतिरिक्त तार भी लगा रखा था। बिजली विभाग ने भी कनेक्शन को अवैध बताया। पुलिस ने आरोपी मनदेव पिता हरभजन चिकनजुरी निवासी ग्राम गढ़तर के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है।