थाना कंबोह की पुलिस ने अवैध माइनिंग करने के मामले में एक युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी की पहचान गांव पंडोरी वड़ैच के रूप में हुई है। माइनिंग ऑफिसर सतबीर सिंह ने बताया कि 5 जनवरी को उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गांव पंडोरी वड़ैच में अवैध माइनिंग चल रही है। उन्होंने मौके पर रेड की तो माइनिंग करने वाला आरोपी अपनी जेसीबी सहित मौके से फरार हो गया।