जोधपुर ग्रामीण पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी को लेकर कार्रवाई करते हुए 10 हजार के इनामी आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसे बिलाड़ा थाना पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी ने बताया- मादक पदार्थ तस्करी के मामले में शामिल 10 हजार के इनामी आरोपी राजीव पुत्र जोराराम बिश्नोई को गिरफ्तार किया गया है। बिलाड़ा थाना पुलिस ने आरोपी को तकनीकी सूचना के आधार पर पकड़ने में सफलता हासिल की है। बता दे कि 1 दिसंबर 2024 को राजीव विश्नोई निवासी बासनी कापरड़ा के रहवासी घर के पीछे की तरफ खेत में अवैध अफीम का दूध बरामद किया गया था। इसको लेकर पुलिस की ओर से कापरड़ा थाने में मामला दर्ज किया गया था। आरोपी पुलिस की पकड़ से बचने के लिए अलग-अलग जगहों पर फरारी काट रहा था। आरोपी को गिरफ्तार करने में बिलाड़ा थाना अधिकारी सवाई सिंह, हेड कॉन्स्टेबल शैतान राम, कॉन्स्टेबल मनोज कुमार शामिल रहे।


