अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर चालक पर कार्रवाई

अवैध रेत परिवहन करते ट्रेक्टर चालक पर कार्रवाई
अनूपपुर।
दिनांक 16 दिसम्बर 24 को मुखविर से सूचना मिली की एक स्वाराज कि उमरिया भेलमा के गूजर नाला से एक बिना नंबर का स्वाराज ट्रेक्टर ट्राली  से ड्राईवर रेत चोरी कर रहा है। मुखविर की सूचना पर मुखविर के बताये स्थान पर उमरिया भेलमा रोड पुलिस पहुच कर  एक निले रंग का स्वाराज ट्रेक्टर ट्राली में रेत लोड मिली ड्राईवर से नाम पता पूछा गया तो अपना नाम दिनेश सिंह गोंड़ पिता बैचू सिंह गोंड उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम भेलमा थाना जैतहरी जिला अनूपपुर (म.प्र.) का होना बताया ड्राईवर धारा 94 बीएनएसएस का नोटिस देकर ट्रेक्टर ट्राली कागजात एंव ड्राईविंग लायसेंस तथा ट्राली में लोड रेत संबंधी टीपी पेश करने हेतु कहा गया जो बताया मेरे पास कोई कागजात नही है। जिसका मौके पर मेमोरेण्डम लेख किया गया जो बताया मालिक संतोष राठौर निवासी भेलमा का ट्रेक्टर है मालिक के कहने पर गूजर नाला से मजदूरो से रेत चोरी कर लोड कराकर ला रहा था। मेमोरण्डम के आधार पर वाहन मालिक संतोष राठौर को आरोपी बनाया गया है। इसके बाद मौके पर उपस्थित साक्षीयो के समक्ष  बिना नं. के एक नीला सफेद रंग के स्वाराज 735 एफईई कम्पनी का ट्रेक्टर को मय नीले रंग की ट्राली में लोड अवैध रेत 03 घन मीटर कीमती कुल लगभग सम्पूर्ण मशरूका 605000 रूपया का मौके पर मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया गया। चालक ड्राईवर दिनेश सिंह गोड़ एँव वाहन मालिक संतोष कुमार राठौर के विरुध्द धारा 303(2), 317(5) बीएनएस एवं 4/21 खान एवं खनिज विकास अधिनियम 1957 का अपराध  पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान अति पुलिस अधीक्षक इसरार मंसूरी एंवएसडीओ (पी.) अनूपपुर के दिशा निर्देश पर अवैध रेत चोरी पर कार्यवाही की गई है उपरोक्त कार्यवाही में सउनि. सुरेश कुमार अहिरवार प्र0आर 81 सुखदेवराम भगत आर. 288 विजय टाटू का सराहनिये कार्य रहा है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *