महासमुंद| तेंदूकोना थाना अंतर्गत ग्राम भीखापाली में गौशाला के पीछे अवैध रूप से शराब बेचते आरोपी को घेराबंदी कर गिरफ्तार किया है। 13 दिसम्बर को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम भीखापाली में गौशाला के पीछे बरगद पेड़ के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब बिक्री कर रहा है। सूचना पर पुलिस ने दबिश दी, जहां दुलार सिंह ध्रुव पिता फगनूराम ध्रुव(40) निवासी ग्राम भीखापाली बरगद पेड के नीचे सफेद रंग की बोरी रखे दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया। कब्जे से एक सफेद रंग की चुमड़ी (बोरी) में भरी 51 पाव देशी मदिरा प्लेन, गोवा शराब, अंग्रेजी व्हिस्की 11 पाव जुमला 62 पाव मदिरा अंग्रेजी देशी मिलाकर 11 लीटर नगदी सहित 7800 रुपए जब्त किया गया।