भास्कर न्यूज | अमृतसर थाना बी-डिवीजन की पुलिस ने 96 बोतल अवैध शराब सहित एक तस्कर को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान संजय कुमार निवासी भूषणपुर के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को सुल्तानविंड गेट गश्त कर रहे थे कि एक गुप्त सूचना मिली कि आरोपी संजय अवैध शराब की बोतल बेचने का धंधा करता है। पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए रेड कर आरोपी से 96 बोतल अवैध शराब बरामद की। पकड़े गए आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।