बलरामपुर | वन विभाग ने रामानुजगंज सर्कल की सूचना पर अवैध वन उपज के परिवहन पर कार्रवाई की है। रिंग रोड रामानुजगंज पर लावारिस खड़े एक ट्रक क्रमांक सीजी 15 ए 5057 की जांच करने पर उसमें अवैध रूप से लोड साल लट्ठा पाया गया। वन विभाग के अनुसार, वाहन चालक मौके पर मौजूद नहीं था। इसके बाद विभाग ने ट्रक सहित 21 नग साल लट्ठा जब्त कर लिया। यह कार्रवाई भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33 व धारा 52 तथा छत्तीसगढ़ वन उपज व व्यापार विनियम अधिनियम के तहत की गई। वन मंडल अधिकारी आलोक बाजपेई के निर्देश और उपवन मंडल अधिकारी अनिल सिंह पैकरा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई हुई। विभाग ने स्पष्ट किया है कि अवैध वन कटाई और व्यापार के खिलाफ उनकी कार्रवाई जारी रहेगी।


