अवैध हथियारों के साथ आरोपी गिरफ्तार:दो टोपीदार बंदूक, छर्रे, बारूद बरामद; प्रतापगढ़ पुलिस की कार्रवाई

प्रतापगढ़ में पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से दो टोपीदार बंदूक, छर्रे, बारूद बरामद किए है। आरोपी से अवैध हथियारों को लेकर पूछताछ की जा रही है। कोतवाली थाना अधिकारी दीपक बंजारा ने बताया कि मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि शहर के हाट सालमगढ़ क्रेशर मशीन के पास स्थित एक फार्म हाउस पर एक व्यक्ति हथियारों के साथ बैठा हुआ है जो किसी वारदात को करने की फिराक में है। इस पर पुलिस टीम कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इस फार्म हाउस पर पहुंची तो यहां एक कमरे में एक व्यक्ति बैठा हुआ था। पुलिस ने तलाशी ली तो वहां पर एक नाल टोपीदार दो बंदूक, एक डिब्बी में लोहे के 134 छर्रे ,एक छुर्रा, एक गुप्ति ,छोटी डिब्बी में बारूद, बंदूक के घोड़े के पास लगने वाली टोपिया मिली। पूछताछ में उसने अपना नाम बावड़ी मोहल्ला निवासी इरशाद शेख बताया, हथियारों के कोई लाइसेंस नहीं होने पर उसे आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर हथियारों को जब्त कर लिया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *