अशोक नगर के कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर प्रदर्शन किया। साथ ही कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट को ज्ञापन सौंप कर इस मुद्दे पर सरकार के ठोस कदम उठाने की मांग की है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हिंसा हो रही है। वहीं, हिन्दू धर्म गुरुओं और संतों को गिरफ्तार किया जा रहा है। सरकार को सिर्फ धर्म के नाम पर राजनीति करने के बजाय हिंदुओं की रक्षा के लिए कुछ करना चाहिए। मणिपुर हिंसा के खिलाफ भी एक्शन लेने की मांग इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने सरकार से मणिपुर हिंसा पर भी ध्यान देने की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि मणिपुर हिंसा की आग में झुलस चुका है। अगर सरकार ने जल्द कुछ नहीं किया तो स्थिति और गंभीर हो सकती है।