अशोकनगर के हृदय स्थल गांधी पार्क पर सोमवार को जनकल्याण पर्व एवं विजय पर्व के कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का आयोजन पुलिस के द्वारा करवाया गया, जिसमें पुलिस बैंड से देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति हुई। साथ ही इस कार्यक्रम में उप निरीक्षक मसीह खान, अमित अग्रवाल एवं लोकेंद्र अग्रवाल ने देशभक्त के गीतों पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत पुलिस बैंड के द्वारा राष्ट्रीय गीत के साथ हुई। इस आयोजन में कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी, जिला पंचायत सीईओ डॉक्टर नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष राव अजय प्रताप सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष आलोक तिवारी सहित पुलिस के अधिकारी कर्मचारी व शहर के लोग मौजूद थे। इस दौरान कई देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति हुई। दो तस्वीरों में देखिए विजय दिवस…