अमृतसर| थाना घरिंडा की पुलिस ने महिला से अश्लील हरकतें करने वाले युवक के खिलाफ केस दर्ज दिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अमनदीप सिंह निवासी गुमानपुरा के रूप में हुई है। महिला ने बताया कि 13 जनवरी को गांव के गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के लिए जा रही थी, रास्ते में आरोपी ने उसके साथ अश्लील हरकतें की।