असम से सेवानिवृत्त कर्मी लापता 20 दिन बाद भी नहीं मिला सुराग

भास्कर न्यूज | बिश्रामपुर दोस्तों के साथ असम के दार्जिलिंग घूमने निकले सेवानिवृत्त कालरी कर्मी के रहस्यमय तरीके से गायब होने से परिजन परेशान हैं। कालरी कर्मी का लंबे समय बाद भी कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजन ने क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े समेत एसपी सुरजपुर को ज्ञापन सौंप सहयोग की मांग की है। बताया गया कि जयनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जयनगर के कांसापारा निवासी सेवानिवृत्त कालरी कर्मी 62 वर्षीय भेदन राम 4 फरवरी को गांव के बलजीत सिंह, पारस बिंझिया, दुर्गेश राजवाडे, रामलाल बिंझिया, बीर साय व अन्य लोगों के साथ में असम के दार्जिलिंग शहर घूमने गए थे। वहां पर 6 फरवरी को होटल राकवेली टीवी टावर से भेदन राम बिंझिया अकेले निकले थे, जो रहस्यमय तरीके से लापता हो गए हैं। उनके साथ गए साथियों ने पतासाजी की। वहीं, होटल के सीसी कैमरा को खंगालने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिली। इसके बाद लापता भेदन राम के साथियों ने दार्जिलिंग के सदर पुलिस स्टेशन में 8 फरवरी को गुमशुदगी की सूचना दी। बावजूद इसके भेदन राम का 20 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *