अमृतसर| सरकारी टीबी अस्पताल से भागे कैदी को थाना मजीठा रोड की पुलिस ने काबू कर लिया है। पकड़े गए कैदी की पहचान डेरा सैदा कपूरथला के रहने वाले मंगत राम उर्फ मोगा के रूप में हुई है। थाना एसएचओ रणजीत सिंह ने बताया कि कपूरथला के थाना सुल्तानपुर लोधी में दर्ज एक एनडीपीएस मामले का मंगत राम कपूरथला के जेल में बंद था। कैदी के खिलाफ पहले से एनडीपीएस के चार पर्चे दर्ज है। कैदी की तबीयत खराब होने के कारण उसे अस्पताल में ईलाज के लिए दाखिल करवाया था। जो 31 जुलाई को गार्ड को चकमा देकर भाग गया था।