अहिल्याबाई के त्रिशताब्दी वर्ष पर शासकीय तुलसी महाविद्यालय में संगोष्ठी का कार्यक्रम सम्पन्न
अनूपपुर। आज पुण्यश्लोका देवी अहिल्याबाई होलकर के त्रिशताब्दी वर्ष पर शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर समय 12.00 बजे से संगोष्ठी का कार्यक्रम तय किया गया था, कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ अनिल सक्सेना प्राचार्य जी रहे, जिसमें मुख्य वक्ता प्रांत संयोजिका मेघा दीदी पवार जी का मार्गदर्शन हम सभी को प्राप्त हुआ जिसमें मुख्य प्रवक्ता अहिल्या देवी के न्याय व्यवस्था, डाक व्यवस्था, धर्मालंबी, घाट मंदिर निर्माण, पर व सैन्य निपुणता व दक्षता.पर प्रकाश डालते हुए सभी छात्र एवं छात्राओं को अवगत कराई। जिसमें यह लोग रहे उपस्थित-माननीय नगर संघचालक माननीय संतोष बर्मन देवी अहिल्याबाई होल्कर शताब्दी वर्ष के जिला. संयोजक बहन उर्मिला गर्ग, जिला के सहसंयोजक रोशन पुरी नगर कारवाँह दिलीप शर्मा, राष्ट्रीय स्वयंसेविका समिति के नगर कार्रवाईका बहन श्रुति तिवारी, विश्व हिंदू परिषद के जिला के जिला उपाध्यक्ष महावीर प्रसाद वर्मा जिला उपाध्यक्ष बहन कविता मिश्रा डॉ देवेंद्र तिवारी दुर्गेश बर्मन बहन गुड़िया रौतेल, बहन विमला सिंह बहन रूपाली पकवासा, एवं शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्रोफेसर एवं पीआरटी कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं एवं संकल्प कॉलेज के छात्र एवं छात्राएं और शासकीय तुलसी महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।