आंकड़ों की उपयोगिता पर शहजादानंद कॉलेज में कार्यशाला

अमृतसर | राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय अमृतसर ने शहजादानंद कॉलेज में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया। इसका उद्देश्य छात्रों और आम लोगों को सांख्यिकी और डेटा की महत्ता से अवगत कराना था। कार्यशाला सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार आयोजित की गई। इसमें कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ आर्थिक एवं सांख्यिकी निदेशालय के अधिकारी भी शामिल हुए। एनएसओ अमृतसर से हर्षा चड्ढा और रोहित कुमार ने व्याख्यान दिया। उन्होंने एनएसओ के इतिहास, उसकी प्रासंगिकता और सटीक आंकड़ों की जरूरत पर बात रखी। प्रितपाल सिंह भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *