आंधी-बिजली से 5 की मौत, 1 गंभीर:राजस्थान में भी तूफान का ऑरेंज अलर्ट; लगातार दूसरे दिन 24 राज्यों में आंधी-बारिश

बीते दिन उत्तर भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश और आंधी देखी गई, जबकि कुछ इलाकों में लू का प्रकोप जारी रहा। बाराबंकी जिले में आंधी के दौरान टिन शेड की छत गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में दो और पश्चिम बंगाल में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मौसम विभाग ने लगातार दूसरे दिन 24 राज्यों में आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्चिम बंगाल और नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है। दिल्ली-एनसीआर में 70 kmph की स्पीड से आंधी आ सकती है। वहीं, बिहार के कुछ इलाकों में बिजली गिरने की आशंका है। इसके अलावा विभाग ने राजस्थान में धूल भरी आंधी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बीते दिन बीकानेर 45.1 डिग्री तापमान के साथ देश में सबसे गर्म रहा। हालांकि, 24 घंटे बाद राज्य के तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति में 16 अप्रैल की शाम से 1 cm बर्फबारी हुई। कई इलाकों में ओले गिरने से सेब और अन्य फलों की फसलें को नुकसान पहुंचा है। पेड़ और बिजली के खंभे गिरने से सड़क और बिजली प्रभावित हुई है। हिमाचल में 60-80 kmph की रफ्तार से आया तूफान
हिमाचल प्रदेश में बुधवार आधी रात को आए तूफान ने भारी तबाही मचाई। 60 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं से कई घरों की छतें उड़ गईं। कई जगह पेड़ उखड़ गए और बिजली की लाइनें टूट गईं। इससे आधे हिमाचल में ब्लैक आउट हो गया है। राज्य में शुक्रवार को छह जिलों चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला और लाहौल-स्पीति में तूफान का ऑरेंज अलर्ट है। जबकि 19 अप्रैल काे 9 जिलों ऑरेंज अलर्ट और 20 अप्रैल काे यलो अलर्ट है। माैसम विभाग की भविष्यवाणी ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। यह सेब की फसल के लिए काफी नुकसानदायक है। सामान्य से 232% ज्यादा बारिश हुई
प्रदेश में 11.3 mm बारिश हुई है जाे 3.4 mm होनी चाहिए थी। यह सामान्य से 232 प्रतिशत ज्यादा है। इससे न्यूनतम तापमान भी दाे से छह डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है। इसके अलावा मैदानी इलाकों में गेहूं की फसल खराब हो गई। सेब काे ओलों की मार से बचाने के लिए लगाए गए हेलनेट भी टूट गए। अब राज्यों के मौसम का हाल… राजस्थान: 17 जिलों को आज भी झुलसाएगी लू, 4 में रेड-अलर्ट, जैसलमेर में गर्मी रिकॉर्ड तोड़ रही, पारा 46 के पार राजस्थान में भी भीषण गर्मी और लू का दौर जारी है। मौसम केंद्र जयपुर ने 17 अप्रैल के लिए भी जयपुर, जोधपुर सहित 17 जिलों में लू की चेतावनी जारी की है। इनमें से 4 जिलों के लिए रेड अलर्ट है। इससे पहले बुधवार को जैसलमेर में दिन का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो जिले का पिछले 6 साल में अप्रैल का सर्वाधिक तापमान रहा। ये जिले के औसत टेम्प्रेचर से करीब 7 डिग्री ज्यादा था। पूरी खबर पढ़ें… मध्य प्रदेश: 9 शहरों में पारा 40 डिग्री पार, तेज धूप से बचने भोपाल में छाते निकले; इंदौर में टेंट के नीचे निकल रही बारातें ओले-बारिश और आंधी का सिस्टम कमजोर पड़ते ही मध्यप्रदेश में गर्मी का असर बढ़ गया है। राजधानी भोपाल में धूप से बचने के लिए छाते निकल गए हैं। वहीं, इंदौर में टेंट के नीचे बारातें निकल रही हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, मालवा-निमाड़ यानी, इंदौर-उज्जैन संभाग सबसे गर्म है। ग्वालियर, चंबल संभाग में भी गर्म हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। पूरी खबर पढ़ें… बिहार: 13 जिलों में यलो, 24 में बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 19 अप्रैल के बाद बढ़ेगी गर्मी, 40 डिग्री के पार जा सकता है पारा बिहार के सभी 38 जिलों में आज आंधी-बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने पटना समेत 13 जिलों में यलो, जबकि 24 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 40 से 50KM प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आकाशीय बिजली को लेकर भी चेतावनी जारी की है। पिछले 24 घंटे में रोहतास, गोपालगंज और बक्सर गर्म जिला रहा। पूरी खबर पढ़ें… छत्तीसगढ़: 10 जिलों में हल्की बारिश के आसार, 38.6 डिग्री के साथ दुर्ग रहा सबसे गर्म, रात में सबसे कम तापमान भी यहीं छत्तीसगढ़ के रायपुर समेत 10 जिलों में आज हल्की बारिश के आसार हैं। वेस्टर्न डिस्टरबेंस और साइक्लोन सर्कुलेशन की वजह से छत्तीसगढ़ में मौसम बदला हुआ है। इसके चलते दिन और रात के तापमान सामान्य से कम बना हुआ है। हालांकि, आंधी-बारिश के बावजूद बुधवार को सबसे गर्म दुर्ग रहा। यहां अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री टेम्प्रेचर दर्ज किया गया। पूरी खबर पढ़ें… हिमाचल: ओलावृष्टि-तूफान का ऑरेंज अलर्ट, 4 जिलों में हैवी रेनफॉल, 5 दिन खराब रहेगा मौसम हिमाचल के ज्यादातर क्षेत्रों में पांच दिन मौसम खराब रहेगा। प्रदेश में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने से इस सप्ताह अच्छी बारिश होने का पूर्वानुमान है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) के आरेंज अलर्ट ने किसानों-बागवानों के चिंता बढ़ा दी है। IMD के अनुसार, 18 और 19 अप्रैल को चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला और लाहौल स्पीति जिला में कुछेक स्थानों पर भारी ओलावृष्टि हो सकती है। पूरी खबर पढ़ें… पंजाब: तापमान 43 डिग्री के पार, रात 40 किमी की रफ्तार से चली हवाएं, बारिश ने मौसम बदला पंजाब में पड़ रही गर्मी से बुधवार रात राहत पहुंची। रात पंजाब के कई इलाकों में 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलीं। वहीं रात बारिश भी रिकॉर्ड की गई, जिससे गर्मी से राहत मिली है। इसी बीच कुआलालंपुर से अमृतसर आ रही फ्लाइट को दिल्ली डायवर्ट करना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार 18 अप्रैल से फिर से बारिश के आसार बन रहे हैं, जो आने वाले दो दिन तक जारी रहेगा। पूरी खबर पढ़ें…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *