धौलपुर में सोमवार को आंवला एकादशी का त्योहार मनाया जा रहा है। महिलाओं ने सुबह से ही अपने पति और संतान के लिए लंबी उम्र की कामना करते हुए व्रत रखा है। जिसके बाद महिलाओं ने व्रत रखकर आंवले के वृक्ष के नीचे विशेष पूजा अर्चना की। धौलपुर निवासी महिला आशा देवी ने बताया कि फाल्गुन मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को आंवला एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं व्रत आदि रखकर आंवले के वृक्ष की पूजा-अर्चना करती हैं। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म में ऐसी मान्यता है कि आंवला के वृक्ष में भगवान विष्णु का वास होता है। जिसको लेकर महिलाओं ने आज व्रत रखकर धूप, चंदन, रोली, सिंघाड़ा, बेर आदि से आंवले की विशेष पूजा अर्चना कर कथा सुनी है। वहीं शाम को भी इस दौरान घरों में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। जिसके बाद व्रत खोला जाएगा। आंवला एकादशी को लेकर महिलाओं ने सुबह से मंदिरों पर जाकर आंवले के वृक्ष की पूजा कर परिक्रमा की। जहां महिलाओं ने पति की लंबी आयु के लिए प्रार्थना की। जिले भर के मंदिरों पर सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए महिलाओं की कतारे लगी रही।