अमृतसर | बीते शनिवार को पकड़े गए बाइक सवार 2 तस्करों से एक किलो आइस ड्रग और 1.40 लाख ड्रग मनी बरामद की गई थी। जांच में पता चला कि दोनों आरोपी खेतीबाड़ी की आड़ में 3 साल से नशा तस्करी का काम कर रहे हैं। पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए भेजी नशे की खेप को उठाकर सप्लाई करते थे। आरोपियों की पहचान अंग्रेज सिंह निवासी चविंडा कलां और जगतार सिंह निवासी कुरालियां, रमदास के रूप में हुई है। दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस का 1-1 केस पहले से दर्ज है। एसआई कुलवंत सिंह ने बताया कि आरोपियों को गांव मोड़ मुहावा में नाके पर काबू किया गया। दोनों आरोपी गांव चविंडा कलां से खेप लेकर मोड़ मुहावा तक पहुंचे थे। दोनों आरोपी बागड़ियां मुहावा खेप सप्लाई करने के लिए जा रहे थे।