रांची| आईआईएम रांची में सत्र 2025 के लिए पीएचडी कोर्स में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। इसमें 8 स्पेशलाइजेशन कोर्स के लिए आवेदन कर सकेंगे। अभ्यर्थी 23 मार्च तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। पीएचडी कोर्स के लिए आवेदन शुल्क जनरल कैटेगरी के लिए 2000 रुपए व एससी, एसटी, पीड्ब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए 1000 रुपए निर्धारित है।