आईईएस कॉलेज ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में जीता पहला स्थान:शिक्षा मंत्रालय ने 1 लाख रुपये और ट्रॉफी देकर टीम को किया सम्मानित

आईईएस कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी की टीम टेक_वेव ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (SIH) 2024 के ग्रैंड फिनाले में शानदार जीत हासिल की। यह हैकाथॉन, जिसे शिक्षा मंत्रालय के इनोवेशन सेल द्वारा आयोजित किया जाता है, छात्रों को सरकार, मंत्रालयों, विभागों, उद्योगों और अन्य संगठनों की जटिल समस्याओं का समाधान खोजने के लिए एक मंच प्रदान करता है। इस साल आईईएस कॉलेज की टीम ने भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल आपूर्ति योजना के संदर्भ में परिसंपत्ति और उपभोग्य सामग्रियों की सूची और वित्त प्रबंधन के लिए हैंडहेल्ड डिवाइस/मोबाइल आधारित उपकरण विकसित किए। इस अभिनव समाधान ने उन्हें ऑल इंडिया में प्रथम स्थान दिलवाया। आईईएस कॉलेज की टीम ने अपने प्रोजेक्ट को एमएस रामैया यूनिवर्सिटी ऑफ एप्लाइड सांइंस में सॉफ्टवेयर एडिशन के तहत पूरा किया और इसके लिए उन्हें शिक्षा मंत्रालय द्वारा 1 लाख रुपये और ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इस टीम के सदस्य थे – संभव विनायक, सिद्धार्थ त्रिपाठी, शुभम गुप्ता, दीक्षा त्रिपाठी, रणधीर कुमार और सूरज कुमार। इस विशेष उपलब्धि पर आईईएस यूनिवर्सिटी के सीईओ देवांश सिंह ने टीम टेक_वेव को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले साल भी आईईएस कॉलेज की टीम गो ग्रीन स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2023 में विजयी रही थी। इस साल आईईएस यूनिवर्सिटी के आईईएस इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के हार्डवेयर नोडल सेंटर के ग्रैंड फिनाले का आयोजन हो रहा है, जिसका समापन और पुरस्कार वितरण 15 दिसम्बर को किया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *