आईजीएनटीयू में मनाया गया धूमधाम से उत्कल दिवस
अमरकंटक। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय में उड़ीसा दिवस के मौके पर पूरा विश्व विद्यालय परिवार एक साथ मिलकर उत्कल दिवस मनाया। इस मौके पर उड़ीसा के पद्म जितेंद्र हरि पाल एवं लक्ष्मी नारायण बक्शी भी मौजूद रहे। विश्व विद्यालय के प्र.कुलपति प्रो ब्योमकेश त्रिपाठी ने उत्कल दिवस पर सभी लोगों को बधाई देते हुए कहा कि ये पूर्व हमे उत्साह और एकता का संदेश देता है। वही मुख्य अतिथि पद्म जितेंद्र हरिपाल ने गीत गा कर लोगो को अभिभूत कर दिया। कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की जोरदार प्रस्तुति दिया। वहां बैठे सभी लोगों ने कार्यक्रम की प्रस्तुति देखकर छात्र छात्राओं का खूब उत्साहवर्धन किया।इस मौके पर विश्व विद्यालय परिवार के प्रो प्रसन्ना कुमार सामल,प्रो एस के बराल,प्रो, एस आर पाढ़ी,प्रो. जीएस महापात्र, प्रो.आलेख सुतार,प्रो.ज्ञानेंद्र कुमार राउत, डॉ कुमकुम कस्तूरी, डॉ शुभ नारायण दास, डॉ आनंद मेहर सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।


