लुधियाना| फिलैंथ्रोपी क्लब ने 11 दिसंबर को ऑब्जर्वेशन होम में एक वाइब्रेंट स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन लुधियाना रेंज की आईजी धनप्रीत कौर ने एक भव्य उद्घाटन समारोह में किया। कार्यक्रम के दौरान, फिलैंथ्रोपी क्लब ने सामुदायिक कल्याण और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करते हुए ऑब्जर्वेशन होम के अंदर तीन पार्कों को गोद लेने और उनके रखरखाव की भी घोषणा की। गुनीशा कौर ने युवा पीढ़ी द्वारा अनुकरणीय कदम उठाते हुए इसमें से एक पार्क को गोद लिया। लखमिंदर डिकी छाबड़ा ने आईजी धनप्रीत कौर, सीडब्ल्यूसी के चेयरमैन गुरजीत सिंह रोमाना और उड़ान मीडिया के जीएस ढिल्लों का भव्य स्वागत किया और समाज के वंचित वर्गों के उत्थान में क्लब के प्रयासों पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में क्लब के सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की, जिनमें अनु गुप्ता, सिमरत कथूरिया, जैज भोगल, पूनम महाजन, कोमल लेखी, प्रीति कपूर, निशा शर्मा और रिम्मी शामिल थीं, जिन्होंने किशोरों के साथ उत्साहपूर्वक भाग लिया। वॉलीबॉल, कबड्डी और कैरम और शतरंज जैसे इनडोर खेलों सहित कई तरह के खेलों का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों की ऊर्जा और खेल भावना इस पहल की सफलता का प्रमाण थी, जिसका उद्देश्य किशोरों में खुशी और समुदाय की भावना लाना था। फिलैंथ्रोपी क्लब ऐसे प्रभावशाली आयोजनों के माध्यम से सकारात्मक बदलाव लाने, समाज में समावेशिता और विकास को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।