हरदा | आईटीआई में गुरुवार को रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिसशिप मेला आयोजित किया गया। जिला रोजगार अधिकारी लक्ष्मण सिंह सिलोटे ने बताया कि मेले में कुल 4 कंपनियों ने स्टॉल लगाए। इसमें 131 बेरोजगार युवाओं का अप्रेंटिसशिप, बीमा अभिकर्ता, सेल्स मैन, जनसंपर्क अधिकारी सहित अन्य पदों के लिए प्राथमिक चयन किया। आईटीआई की आईएमसी समिति अध्यक्ष अशोक जैन ने 2 बेरोजगार आवेदकों को 4.70 लाख रुपए के ऋण स्वीकृति के पत्र प्रदान किए। इस दौरान जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सचिन रोमड़े सहित अन्य मौजूद थे।