आईटीबीपी 53वीं वाहिनी का सिविक एक्शन प्रोग्राम हुआ

भास्कर न्यूज | नारायणपुर जिले में आईटीबीपी 53वींं वाहिनी के जवान नक्सल अभियान के साथ-साथ सुदूर अंचल के गरीब लोगों की मदद भी कर रहे हैं। इसी क्रम में 31 मार्च को आईटीबीपी के सेनानी अमित भाटी के निर्देशन में सीओबी आकाबेड़ा, कस्तूरमेटा, कोडलियार एवं कोकड़ाझोर में कैंप का आयोजन कर ग्राम सीतापाल, बमनी तथा कोकड़ाझोर इत्यादि के ग्रामवासियों को सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत साईकिल, सिलाई मशीन व दैनिक इस्तेमाल में आने वाले बर्तन, कपड़े, खेती के औजार व ग्रामीण युवकों को खेल-कूद सामग्री का वितरण किया गया। इसके साथ ही चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया। जिसमें मरीजों की जांच कर निशुल्क दवाईयां वितरित की गई। कार्यक्रम के अंत में निरीक्षक सूर्यमणी उनियाल, ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि आईटीबीपी आपकी सेवा एवं सुरक्षा के लिए यहां पर तैनात है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *