टेक कंपनी आईटेल ने भारत में आईटेल A90 स्मार्टफोन के लिमिटेड एडिशन का 128GB स्टोरेज वैरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसे 12GB रैम (4GB फिजिकल +8GB वर्चुअल) सपोर्ट के साथ मार्केट में उतारा गया है। आईटेल फोन को “3P प्रोमिस” के साथ लेकर आया है। जो इसे डस्ट, वॉटर और ड्रॉप रेसिस्टेंट बनाते हैं। फोन IP54 सर्टिफिकेशन और MIL-STD-810H मिलिट्री ग्रेड प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च हुआ है, जिससे यह बारिश, धूल और छोटे-मोटे झटकों से सुरक्षित रहता है। कंपनी 100 दिन में फ्री स्क्रीन रिप्लेसमेंट भी ऑफर कर रही है। इसकी कीमत 7,299 रखी गई है और यह देशभर के रिटेल स्टोर्स पर 3 कलर ऑप्शन- स्पेस टाइटेनियम, स्टारलाइट ब्लैक, अरोरा ब्लू में अवेलेबल है। आईटेल A90 लिमिटेड एडिशन: स्पेसिफिकेशंस डिस्प्ले: आईटेल A90 में 6.6 इंच का HD+ IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट पर काम करता है। इसमें ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले और डायनामिक बार जैसे फीचर्स मिलते हैं। जिससे यूजर को बैटरी, कॉल्स और नोटिफिकेशन जैसी जरूरी जानकारी बिना स्क्रीन को पूरी तरह ऑन किए मिल जाती हैं। कैमरा: फोटोग्राफी के लिए फोन में 13MP का प्राइमरी रियर कैमरा दिया गया है, जो एडवांस इमेज प्रोसेसिंग और स्लाइडिंग जूम बटन के साथ फोटोज कैप्चर करता है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। परफॉर्मेंस: स्मार्टफोन में परफॉर्मेंस के लिए ऑक्टा-कोर T7100 प्रोसेसर दिया गया है। फोन एंड्रॉएड 14 गो एडिशन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। मोबाइल में 4GB रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम का फ्यूजन सपोर्ट मिलता है, जिससे मल्टीटास्किंग और एप स्विचिंग स्मूद मिलती है। ये 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ अवेलेबल है। बैटरी: पावरबैक के लिए फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 10W का चार्जर मिलता है, जबकि फोन 15W तक चार्जिंग का सपोर्ट करता है। अन्य: फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है, जिससे यह डस्ट और स्प्लैश प्रूफ बनता है। सेफ्टी के लिए फोन में फेस अनलॉक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आईटेल A90 में DTS साउंड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जो यूजर को एक रिच, क्रिस्प और इमर्सिव ऑडियो का एक्सपीरियंस देता है।


