एपल अपने अपकमिंग मॉडल ‘आईफोन 17’ के सभी स्मार्टफोन भारत में ही बना रही है। ब्लूमबर्ग ने सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी है। अगर ऐसा होता है तो यह पहला मौका होगा जब प्रीमियम और प्रो वर्जन सहित सभी नए आईफोन वेरिएंट की मैन्यूफैक्चरिंग शुरुआत से ही भारत में होगी। एपल का यह कदम चीन पर निर्भरता को कम करने और टैरिफ से बचने वाले रणनीति का हिस्सा है। कंपनी पहले ही अमेरिकी बाजार के लिए आईफोन उत्पादन का एक बड़ा हिस्सा चीन से हटाकर भारत शिफ्ट कर चुकी है। भारत में आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग पांच कंपनियों में हो रही है, जिसका लगभग आधा हिस्सा टाटा ग्रुप की कंपनी ही अकेले बना रही है। अमेरिका में बिकने वाले 78% आईफोन मेड इन इंडिया अमेरिका में बिकने वाले 78% आईफोन भारत में बन रहे हैं। मार्केट रिसर्चर कैनालिस के मुताबिक 2025 में जनवरी से जून के बीच भारत में 23.9 मिलियन (2 करोड़ 39 लाख) आईफोन बने, जो पिछले साल की तुलना में 53% ज्यादा है। वहीं रिसर्च फर्म साइबरमीडिया रिसर्च के अनुसार भारत से आईफोन का निर्यात (भारत से विदेश भेजे गए आईफोन) भी बढ़कर 22.88 मिलियन (2 करोड़ 28 लाख) यूनिट तक पहुंच गया है। पिछले साल समान अवधि (जनवरी से जून) में भारत में आईफोन मैन्युफैक्चरिंग का आंकड़ा 15.05 मिलियन (1 करोड़ 50 लाख) था। यानी सालाना आधार पर इसमें 52% की बढ़ोतरी हुई है। कारोबार की बात करें तो 2025 की पहली छमाही में भारत से करीब 1.94 लाख करोड़ रुपए के आईफोन निर्यात किए गए। पिछले साल यही आंकड़ा 1.26 लाख करोड़ रुपए था। देश में स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग 240% बढ़ी अमेरिका को स्मार्टफोन एक्सपोर्ट में वियतनाम की हिस्सेदारी भी चीन से ज्यादा 30% रही। ये पहली बार है जब भारत ने चीन की तुलना में अमेरिका को ज्यादा स्मार्टफोन भेजे हैं। कैनालिस की रिपोर्ट के मुताबिक भारत में स्मार्टफोन की मैन्युफैक्चरिंग एक साल पहले की तुलना में 240% बढ़ गई है। एपल का भारत पर इतना ज्यादा फोकस क्यों, 5 पॉइंट्स ———————- ये खबर भी पढ़ें… 1. अमेरिका में इंपोर्टेड 44% स्मार्टफोन मेड इन इंडिया: भारत चीन से आगे निकला, देश में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरिंग एक साल में 240% बढ़ी 2. भारत में बने आईफोन पर अमेरिका में 25% टैरिफ नहीं: स्मार्टफोन्स पर टैरिफ का फैसला बाद में; वहां बिक रहे 78% आईफोन मेड इन इंडिया 3. भारत में इस साल 2.39 करोड़ आईफोन बने: पिछले साल से 52% ज्यादा; ट्रम्प ने इंडिया में मैन्युफैक्चरिंग न करने की धमकी दी थी