आई लव मोहम्मदः गंभीर मंच की मुस्लिम पक्ष को चेतावनी:अगर 8 अक्टूबर को धरना लगाया तो एक हजार युवाओं के साथ करेंगे पठानकोट चौक जाम

पंजाब के जालंधर में आई लव मोहम्मद को लेकर पैदा हुआ विवाद के बीच अब हिंदू संगठन गंभीर मंच भी कूद गया है। गंभीर मंच के प्रशांत गंभीर ने मुस्लिम नेताओं को सीधे चेतावनी दी है कि अगर मुस्लिम पक्ष ने 8 अक्टूबर को धरना लगया तो उनका मंच भी पठानकोट वॉयपास चौक को जाम कर देंगा।
बता देंकि मुस्लिम पक्ष ने 8 अक्टूबर को एकत्रित होकर भाजपा और हिंदू संगठनों के खिलाफ एकत्रित होने की बात कही है। मुस्लिम संगठन की तरफ से एडवोकेट नईम खान और अयूब खान ने रविवार को कहा था कि जालंधर में मुस्लिमों के धरने में जानबूझकर जय श्रीराम का नारा लगाया गया। शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने के लिए बीजेपी पर गंभीर आरोप भी लगाए। उनका कहना है कि बीजेपी के दबाव में ही पुलिस नारा लगाने और माहौल खराब करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर रही है।
गंभीर ने वीडियो जारी कर कहीं अहम बातें चप्पल दिखाना और गालियां देना ठीक नहीं
मैं लगभग पिछले तीन दिन से जालंधर शहर से बाहर था। देर शाम को ही वापस आया हूं। मैंने फेसबुक और सोशल मीडिया के जरिए देखा कि जय श्री राम का नारा लगाने पर किस तरह से उस व्यक्ति के साथ सलूक किया गया। मैंने देखा कि किस तरह से धरना दे रहे मुस्लिम संगठन के लोगों ने उसे चप्पल दिखाई और गालियां दीं। क्या भारत में रहकर जय श्री राम कहना पाप है
क्या भारत में रहकर जय श्री राम कहना पापा है। जब उसने जय श्री कहा था तो इसका जवाब जय श्री राम से ही देते। किसी को धमकाने का कोई मतलब नहीं है। उसके साथ जो हुआ वो बहुत गंभीर है। हमारे मंदिर न जाने का फैसला ये लोग करेंगे
​​​​​​​मैं इन लोगों को कहना चाहता हूं कि वो प्रैस कान्फ्रेंस में कह रहे हैं कि हिंदू संगठन जो धरना दे रहे हैं उनमें से बहुत से लोग मंदिंर नहीं जाते। मैं उनसे पूछना चाहता कि क्या आप लोग ये फैसला करेंगे कि हम मंदिर जाएं या नहीं। क्या मांस का व्यापार करने वाले हमें बताएंगे कि हम मंदिर जाते हैं या नहीं। मेरा मन इनकी बातों से बहुत दुखी हुआ।
ये धरना लगाएंगे तो में 1000 युवाओं के साथ पठानकोट चौक में बैठूंगा
मैं इनकी बातों से बहुत दुखी हूं। मैं पुलिस को भी कहना चाहता हूं कि इस कांड के लिए आपने इन पर पर्चा तो दे दिया है, लेकिन इनको गिरफ्तार क्यों नहीं किया जा रहा। मैं पुलिस को कहना चाहता हूं कि आप इनको गिरफ्तार करने की जगह इनके साथ चाय पी रहे हैं। मेमोरेंडम लेने के लिए जा रहे हैं। मैं इसके लिए माननीय गृह मंत्री को चिट्ठी भी लिखूंगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *