आउटरीच और रक्तदान शिविर:168 लोगों को चिकित्सा परामर्श देने के साथ 55 लोगों की NCD स्क्रीनिंग की गई

राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन के अर्न्तगत संचालित शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खांदु कॉलोनी तथा भारतीय ब्लड बैंक बांसवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आउटरीच और रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आने वाले समस्त सिन्टेक्स कार्मिकों एवं आमजनों में आए 70 वर्ष से अधिक के समस्त वृ़द्धजनों की आयुष्मान केवायसी, आभा कार्ड, बी.पी., शुगर, हिमोग्लोबिन की जांच करते हुए परामर्श दिया गया। साथ ही समस्त आमजनों विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। शिविर में कुल 168 आमजनों को निःशुल्क चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराते हुए कुल 55 लोगों की एनसीडी स्क्रीनिंग, 24 लाभार्थियों कि आयुष्मान केवायसी तथा 98 लोगों की आभा आईडी बनाई गई, साथ ही 12 शिशुओं का टीकाकरण 4 गर्भवतियों का पंजीकरण किया गया। साथ ही शिविर में सिन्टेक्स मिल में कार्यरत कार्मिकों द्वारा 51 यूनिट रक्तदान किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ वनिता त्रिवेदी ने बताया कि सिन्टक्स मिल के यूनिट हेड बी.सी. कौशिक , बिजनेस हेड एस.के. पंडित, डीजीएम अनुराग दुबे, सिक्यूरिटी हेड रण सिंह, फैक्ट्री मैनेजर रितेश व्यास, नर्सिग ऑफिसर राजेश रायकवाल, राहुल जाटव, शेरसिंह, राजेश, यूपीएचसी खांदु कॉलोनी के डॉ हरीश चन्द्र कटारा चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, नर्सिग ऑफिसर पुजा हिंगाडा, प्रसाविका निराली व्यास, इंदुबाला भटट, ब्लॉक हैल्थ सुपरवाईजर रौनक शाह, लेखा सहायक आदित्य पंवार, ऑपरेटर प्रिती सोलंकी स्टॉफ नर्स हिमांशु भोई , रेखा बामनिया फार्मासिस्ट पंकज मसानी, स्पोर्ट स्टॉफ सीमा चरपोटा स्वीपर विक्की थमिर सहित खांदु कॉलोनी क्षेत्र की समस्त आशा सहयोगिनी ने सहयोग किया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *