रांची| सरकार के सहयोग से आकांक्षा कोचिंग संचालित किया जाता है। इस कोचिंग के माध्यम से मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराई जाती है। इस कोचिंग में एडमिशन के लिए रविवार को प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। राजधानी रांची में प्रवेश परीक्षा के लिए 6 केंद्र बनाए गए थे। मेडिकल के लिए 1029 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 718 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। वही 311 मेडिकल छात्र अनुपस्थित रहे। मेडिकल में 69.7 8% उपस्थित रहे। इसी प्रकार इंजीनियरिंग में 1164 परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 793 छात्रों ने परीक्षा दी। वही 371 अनुपस्थित रहे। यानी इंजीनियरिंग में 68.13 प्रतिशत उपस्थिति रही। जबकि नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के लिए 326 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें 178 उपस्थित रहे जबकि 148 अनुपस्थित रहे। इनका 54.60 प्रतिशत उपस्थिति रही। जिला शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार ने विभिन्न केंद्रों पर निरीक्षण कर जायजा लिया।