धमतरी जिले में आज बुधवार को खेत में रोपाई के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि दो महिलाएं घायल हो गईं। जिनका इलाज जारी है। यह घटना रुद्री थाना क्षेत्र के ग्राम सोरम की है। जानकारी के मुताबिक, किसान राजेंद्र साहू के खेत में रोपाई का काम चल रहा था। इस दौरान आकाशीय बिजले की चपेट में आने से लताबाई साहू (35) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि साथ में काम रहीं प्रमोतिन निर्मलकर (35) और ममता साहू (34) की घायल हो गई। घायलों को फौरन जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज जारी है। घटनास्थल पर पहुंची रुद्री थाना पुलिस ने मृतिका के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पीएम के बाद लाश परिजनों को सौंप दी जाएगी।