आगर मालवा डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन ने दिया एसपी कार्यालय में ज्ञापन:व्यापारी के कर्मचारियों से लूट के मामले में कार्रवाई की मांग की

आगर मालवा जिला मुख्यालय पर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन ने गुरुवार शाम एसपी कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों ने एसपी के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि कल बुधवार रात विद्या इंटरप्राइजेज के कर्मचारियों से कानड़ थाना क्षेत्र में कट्टा अड़ाकर लूट की घटना को बदमाशों ने अंजाम दे दिया। इस घटना के बाद से ही व्यापारियों में भय का माहौल है। लगभग सभी डिस्ट्रीब्यूटर के वाहन माल सप्लाई और पेमेंट कलेक्शन के लिए जिले के आसपास वाले क्षेत्र में जाते हैं। उनके साथ कभी भी कोई भी घटना हो सकती है। इस बात का भय बना हुआ है। डिस्ट्रीब्यूटर संगठन ने एसपी से त्वरित कार्रवाई करने और इस घटना की FIR दर्ज करने की मांग की है। ज्ञापन देने के दौरान बड़ी संख्या में डिस्ट्रीब्यूटर संगठन के सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *