आगर मालवा – पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह ने आज शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में जनरल परेड ली। इस परेड में जिलेभर से पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। परेड में निरीक्षण के दौरान पुलिस कप्तान ने अच्छी परेड और वेशभूषा वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरस्कृत किया। पुलिस अधीक्षक ने ब्रीफिंग में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अच्छी वेशभूषा और अनुशासन में रहने के निर्देश दिए। थाना प्रभारी ने दुर्घटना में घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया परेड से लौटते समय थाना प्रभारी बड़ौद कृष्ण कांत तिवारी को झोंटा चौकी के समीप एक घायल युवक मिला, जिसे अपने वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। युवक श्यामसिंह, निवासी चिकली, बाइक के सामने कुत्ता आने से घायल हो गया था। पुलिस परेड न केवल अनुशासन को बनाए रखती है, बल्कि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य में सुधार करती है, और कार्य में तालमेल बैठाने में भी मदद करती है। एमटी परेड के दौरान थाने के मोबाइल वाहनों का निरीक्षण किया गया परेड में आज एमटी परेड भी ली गई, जिसमें थाने के मोबाइल वाहनों का निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक ने वाहनों को महत्वपूर्ण बताते हुए उनमें आवश्यक सुधार करने के साथ-साथ इमरजेंसी उपकरण जैसे बलवा ड्रिल का सामान, टॉर्च और मेडिकल कीट रखने के निर्देश दिए।