शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज एवं आचार्य श्री समय सागर जी महाराज का अवतरण दिवस श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर 7 अक्टूबर को विद्योदय युवा महासंघ के तत्वावधान में भव्य धर्म प्रभावना यात्रा (वाहन रैली) निकाली गई। रैली में सैकड़ों युवा हाथों में ध्वज और आचार्य श्री के चित्र लिए हुए डीजे की धुन पर भक्ति भजन गाते और नारे लगाते हुए शामिल हुए। संगठन के प्रवक्ता दीपेश जैन ने बताया कि धर्म प्रभावना यात्राएं शहर के विभिन्न क्षेत्रों चौक, लालघाटी, भेल, करोंद, नेहरू नगर, कोलार और 1100 क्वार्टर सहित अन्य इलाकों से निकलीं। सभी रैलियां बोर्ड ऑफिस चौराहा होते हुए अवधपुरी स्थित विद्या प्रमाण गुरुकुलम पहुंचीं, जहां मुनि श्री प्रमाण सागर जी के सानिध्य में गुरु गुणगान दिवस मनाया गया। इससे एक दिन पूर्व आचार्य श्री के स्मरण में हमीदिया अस्पताल में भोजन एवं फल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया था। साथ ही नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श शिविर भी लगाया गया, जिसमें बड़ी संख्या में जैन समाज के बंधुओं ने जांच कराकर लाभ लिया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से युवा संगठन के अध्यक्ष एडवोकेट अभिषेक जैन अभिराज, यश जैन, हिमांशु जैन, उज्जवल जैन, अंशुल जैन, अक्षय जैन, अर्पित जैन, सजल जैन, अजय जैन एवं दीपेश जैन सहित अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।