लुधियाना| चार साहिबजादों के शहीदी दिवस के अवसर पर पुरानी माधोपुरी, गली नंबर-4 में चाय और बिस्कुट का लंगर लगाया गया। इस अवसर पर पार्षद दविंदर जग्गी, सुभानी बिल्डिंग मंडल अध्यक्ष हिमांशु कालड़ा ने भाग लेकर लंगर सेवा की। दविंदर जग्गी ने कहा कि आज के युवाओं को साहिबजादों के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। हिमांशु कालड़ा ने कहा कि सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के परिवार की शहादत आज भी इतिहास की सबसे बड़ी शहादत मानी जाती है। इस मौके पर विपन पट्टी, विशाल कालरा, सुरिंदर अरोड़ा, अनिल पट्टी, हरप्रीत सिंह बिट्टू आदि ने लंगर सेवा में विशेष सहयोग दिया।