लुधियाना| वीरवार को लुधियाना में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहा। सुबह आंशिक बादलों के साथ वातावरण सुहावना था, लेकिन दोपहर तक तेज धूप फैल गई, जिससे दिन भर उमस और गर्मी बनी रही। आईएमडी के अनुसार दिन के समय बादलों के कण बने रहे, जिससे कुछ राहत मिली, पर रात में गर्मी कम होने की संभावना नहीं थी। आज हल्की धूप रहेगी और मौसम गर्म रहने की संभावना है। 26 जुलाई को सुबह गरज के साथ बारिश के आसार हैं जबकि दिनभर बादल छाने का अनुमान है। वहीं 27 जुलाई को सुबह तूफानी बारिश की आशंका है। दिन में बादलों के साथ नमी बनी रहेगी।