छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में आज यात्री ट्रेनें नहीं आएंगी। किरंदुल-कोत्तावालसा रेलवे लाइन पर आज जगदलपुर-कुम्हार साडरा के बीच सुरक्षा संबंधी काम चल रहा है। यात्री ट्रेनों का अंतिम स्टॉपेज ओडिशा का कोरापुट रेलवे स्टेशन होगा। उससे आगे जगदलपुर और दंतेवाड़ा तक ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है। वाल्टेयर रेलमंडल के मुताबिक, किरंदुल से विशाखापट्टनम जाने वाली पैसेंजर ट्रेन बुधवार को कोरापुट से विशाखापट्टनम के लिए रवाना होगी। वहीं राउरकेला-जगदलपुर इंटरसिटी भुवनेश्वर-जगदलपुर एक्सप्रेस, हीराखंड एक्सप्रेस भी कोरापुट तक चलेगी और यहीं से राउरकेला और भुवनेश्वर के लिए रवाना होगी। मालगाड़ियों की आवाजाही रहेगी बरकरार इसी तरह अरकू-सिमलीगुड़ा सेक्शन पर भी 13 और 15 दिसंबर को कार्य होंगे, जिसके चलते किरंदुल-विशाखापट्टनम पैसेंजर ट्रेन कोरापुट तक ही चलेगी। हालांकि, मालगाड़ियों की आवाजाही बरकरार रहेगी। हर दिन NMDC किरंदुल-बचेली से करीब 30 से ज्यादा मालगाड़ी (आना-जाना) से कच्चा लोहा विशाखापट्टनम ले जाया जाता है।


