आज ड्राई डे, अवैध शराब की बिक्री करने पर होगी कार्रवाई

शोभायात्रा के दौरान रांची जिले में मोटरसाइकिल जुलूस या रैली निकालने पर रोक लगा दी गई है। आदेश के अनुसार, रांची जिले के किसी भी स्थान पर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी कार्यालय की विधि व्यवस्था शाखा ने यह आदेश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि बिना पूर्व सूचना के कई बार मोटरसाइकिल जुलूस निकाल दिए जाते हैं, जिससे अव्यवस्था फैलती है। रामनवमी पर झांकी और शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे। ऐसे में बाइक रैली से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इससे बाइक सवारों के साथ आम लोगों को भी चोट लग सकती है। इसी को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। रामनवमी शोभायात्रा को लेकर नगर निगम का कंट्रोल रूम 24 घंटे कार्य करेगा। नागरिक कोई समस्या होने पर निगम के कंट्रोल रूम के टोल फ्री नंबर 18005701235, 9431104429, 0651-2200011, 0651-2200025 पर संपर्क कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं। नगर निगम की ओर से शहर में 40 स्थानों पर पानी के टैंकर, 10 स्थानों पर चलंत शौचालय की व्यवस्था की गई है। स्वागत शिविरों में निगम की ओर से 60 टैंकर पानी पहुंचाया जाएगा। तपोवन मंदिर व शहर के सभी मंदिरों के आस-पास विशेष सफाई अभियान चलाया गया। निगम द्वारा 27 स्थानों पर जेनरेटर लगाए गए हैं। सड़कों पर बने गड्ढों को समतल किया गया है। खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को ठीक किया गया। रामनवमी पर रविवार को रांची जिले में ड्राई डे रहेगा। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंजूनाथ भजंत्री ने यह आदेश जारी किया है। आदेश के अनुसार, इस दिन जिले की सभी खुदरा उत्पाद दुकानें, बार, क्लब, थोक बिक्री परिसर (जेएसबीसीएल), देसी-विदेशी शराब की विनिर्माण शालाएं और सभी उत्पाद अनुज्ञप्ति परिसर बंद रहेंगे। अवैध शराब बेचने वालों पर कार्रवाई होगी। ड्रोन से भी होगी निगरानी, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस सिटी रिपोर्टर | रांची श्रीरामनवमी की शोभायात्रा के दौरान इस बार पूर्व की भांति 10 से 12 घंटे लगातार बिजली नहीं काटी जाएगी। झारखंड हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) ने शोभायात्रा के दौरान बिजली को लेकर अलग व्यवस्था की है। सुरक्षा की दृष्टि से जेबीवीएनएल शहर के सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर विद्युत कर्मियों व पदाधिकारियों को तैनात करेगा। जो शोभायात्रा को सुरक्षित आगे बढ़ने में मदद करेंगे। इस दौरान कर्मियों व पदाधिकारियों के फीडबैक के आधार पर यदि आवश्यकता हुई तो संबंधित क्षेत्र की बिजली आपूर्ति कुछ समय के लिए बंद की जा सकती है। जेबीवीएनएल की ओर से बताया गया है कि सभी प्रमुख अस्पतालों एवं महत्वपूर्ण संस्थानों में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। यदि किसी अस्पताल या महत्वपूर्ण संस्थान में बिजली आपूर्ति बंद करने की आवश्यकता हुई तो किसी अन्य वैकल्पिक व्यवस्था (जेनरेटर) से भी वहां की विद्युत आपूर्ति बहाल रखी जाएगी। इधर, रामनवमी पर राजधानी में पुलिस हाई अलर्ट पर है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती रहेगी। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। मजिस्ट्रेट के अलावा 40 इंस्पेक्टर, 300 दारोगा और 3500 जवानों की तैनाती रहेगी। ड्रोन से पुलिस शोभायात्रा के दौरान निगरानी रखेगी। विद्युत नियंत्रण कक्ष, कुसई कॉलोनी : 9431135682
अधीक्षण अभियंता, विद्युत आपूर्ति अंचल, रांची : 9431135662
कार्यपालक अभियंता, (केन्द्रीय) : 9431135613
कार्यपालक अभियंता, डोरंडा : 9431135608
कार्यपालक अभियंता, न्यू कैपिटल : 9431135620
कार्यपालक अभियंता, पूर्वी : 9431135614
कार्यपालक अभियंता, पश्चिमी : 9431135664
कार्यपालक अभियंता, कोकर : 9431135615
कार्यपालक अभियंता, खूंटी : 9431135616 शहर में शोभायात्रा को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है। दोपहर 12.30 बजे से रात 12.30 बजे तक सभी छोटे मालवाहक वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा। महावीर चौक, अपर बाजार की ओर किसी भी तरह के वाहन नहीं चलेंगे। किशोरी यादव चौक से महावीर मंदिर चौक, शहीद चौक की ओर से महावीर मंदिर चौक व सुभाष चौक से महावीर मंदिर चौक की ओर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। एसएसपी आवास चौक से कचहरी चौक, शहीद चौक जाने वाले मार्ग पर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित। सर्कुलर रोड से वाहन जेल चौक तक ही आ सकेंगे। जाकिर हुसैन पार्क से कमिश्नर चौक, रेडियम रोड से कचहरी चौक आने वाले मार्ग में सामान्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। पुराना नगर निगम कार्यालय वाले मार्ग से कमिश्नर चौक की ओर सामान्य वाहन नहीं चलेंगे। चडरी तालाब से अलबर्ट एक्का चौक की ओर सामान्य वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। पेयजल स्वच्छता विभाग के रुक्का डैम बूटी व पेयजल स्वच्छता गोंदा कांके डैम के अभियंता ने बताया है कि बिजली कटने से जलापूर्ति में परेशानी होती है। यदि पावर कट नहीं हुआ तो सामान्य जलापूर्ति की जाएगी। वहीं, जुमार पुल के पास लीकेज की वजह से शनिवार को रातू रोड क्षेत्र में जलापूर्ति नहीं हो पाई। अब लीकेज ठीक कर लिया गया है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *