भास्कर न्यूज | अमृतसर पिछले एक हफ्ते से बंद पड़े ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर आज भी लाइसेंस बनाने के लिए टेस्ट नहीं होंगा। क्योंकि अभी तक ट्रैक पर एमटेक कंपनी के अधिकारी नहीं पहुंचे है। जबकि आरटीए विभाग के पास भी कोई जानकारी नहीं है कि कंपनी कब ट्रैक पर अपना काम शुरू करेंगी। लाइसेंस बनाने के लिए ट्रैक पर पहुंच रहे लोगों को अभी ओर परेशानी झेलनी पड़ सकती है। बता दे कि ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पिछले एक हफ्ते से बंद पड़ा है। अपॉइंटमेंट होने का बावजूद लोगों को ट्रैक बंद होने के कारण परेशानी झेलनी पड़ रही है। लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए ट्रैक पर चक्कर लगा रहे है। वहीं, दूसरी तरफ आरटीए विभाग के पास भी अभी कोई सूचना नहीं है कि नई एमटेक कंपनी कब ट्रैक पर अपने कर्मचारी भेजेगी। क्योंकि ट्रैक पर कंपनी के कर्मचारी पहुंचने पर ही आरटीए विभाग ट्रैक को खोलेगा। ना ही विभाग के पास अभी कंपनी की कोई मेल पहुंची है। दूसरी तरफ आरटीए सेक्रेटरी खुशदिल सिंह ने कहा कि वह तब ही ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक खोल पाएंगे, जब एमटेक कंपनी के कर्मचारी पहुंचेंगे। उन्हें कंपनी की ओर से कोई भी सूचना नहीं मिली है कि कंपनी कब ट्रैक पर आएगी।