आज सोना-चांदी के दाम में गिरावट:गोल्ड 145 रुपए सस्ता हुआ, सिल्वर ₹1,14,988 किलो हुई; इस साल अब तक ₹22,573 महंगा हुआ सोना

सोने-चांदी के दाम में आज यानी शुक्रवार, 25 जुलाई को गिरावट है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोने का दाम 145 रुपए घटकर 98,735 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है । कल सोने का भाव 98,880 रुपए पर था। वहीं चांदी की कीमत 104 रुपए कम होकर ₹1,14,988 प्रति किलो हो गई है। इससे पहले चांदी ₹1,15,092 पर थी। 23 जुलाई को सोना-चांदी अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत सोर्स: IBJA भोपाल सहित 4 महानगरों में 10 ग्राम सोने की कीमत देश के बड़े शहरों में सोने की कीमत सोर्स: goodreturns (25 जुलाई, 2025) इस साल अब तक ₹22,573 महंगा हुआ सोना इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 22,573 रुपए बढ़कर 98735 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी का भाव भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 28,971 रुपए बढ़कर 1,14,988 रुपए पर पहुंच गया है। वहीं पिछले साल यानी 2024 में सोना 12,810 रुपए महंगा हुआ था। सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *