देवरबीजा | पीएम श्री सेजेस विद्यालय में गणेश उत्सव इस बार अनोखे अंदाज में मनाया गया। कक्षा 8 के विद्यार्थियों ने अपने हाथों से गणपति की प्रतिमा तैयार की और पूरे उत्साह व श्रद्धा के साथ विद्यालय परिसर में उसकी स्थापना की। प्रतिमा निर्माण की पूरी प्रक्रिया में शिक्षकों ने बच्चों का मार्गदर्शन किया। इस दौरान विद्यार्थियों की कला, सृजनात्मकता और टीम भावना को विशेष रूप से प्रोत्साहन मिला। स्थापना पर छात्रों ने पूजा-अर्चना की और विद्यालय परिसर को रंग-बिरंगी सजावट से सजाया। शिक्षकों ने बताया कि इस पहल से न केवल धार्मिक आस्था प्रकट हुई बल्कि बच्चों में कला कौशल, सहयोग, संस्कार भी बढ़ेगा।


