भास्कर न्यूज |अमृतसर लोपोके के खासा रोड पर पैसों की लेन-देन को लेकर कार सवार आढ़ती पर बाप-बेटे ने गोलियां चला दी, 2 गोलियां कार के शीशे पर लगीं। घटना 9 दिसंबर की रात साढ़े 10 बजे की है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी कुलदीप सिंह और उसके बेटे दिलराज सिंह निवासी ख्याला को काबू कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में मसा सिंह निवासी गुरु हरराय एवेन्यू ने बताया कि वह कार में सवार होकर गांव ख्याला से खासा रोड होकर रामतीर्थ रोड की ओर जा रहा था कि आरोपियों ने रास्ता रोककर गोलियां चलाई। उसका 8 साल से झगड़ा चल रहा है। हमलावरों से पैसे लेने हैं, जो नहीं दे रहे। एएसआई गुरदेव सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।


