भास्कर न्यूज | अमृतसर हिंदू सुरक्षा सेना के राष्ट्रीय महासचिव पंडित संदीप त्रिवेदी ने भारतीय सेना की आतंकवाद के खिलाफ की गई कार्रवाई की सराहनीय बताया है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और सेना के साथ पंजाब के लोग पूरी तरह से डटकर खड़े हुए है। भारत अब पाकिस्तान में पल रहे आतंकवाद को खत्म करने जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पाक में आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक का जो फैसला लिया था, वह जनता के हक में है। जनता भी यहीं चाहती थी कि आतंकियों को करारा जवाब दिया जाए और अब वह हो रहा है।