जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर देशभर में गुस्सा है। मध्यप्रदेश में भी जगह-जगह आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। शनिवार को प्रदेश के कई जिलों में बंद किया गया। बंद से इमरजेंसी मेडिकल सेवा को बाहर रखा गया था। भोपाल और इंदौर समेत कई जिलों में बंद को व्यापक समर्थन मिला। सुबह से ही दुकानें बंद रही। भोपाल में आधे दिन का बंद बुलाया गया है। दोपहर 2 बजे के बाद दुकानें खुलना शुरू हुईं। रायसेन, रतलाम और छतरपुर में भी बंद रहा, जिसे व्यापारियों ने समर्थन दिया। इंदौर में कांग्रेस ने बंद का आव्हान किया था, लेकिन ज्यादातर प्रतिष्ठान खुले रहे। कुछ व्यापारियों का कहना है कि हम आतंकी हमले की घटना से दुखी हैं, लेकिन कांग्रेस हिंदू विरोधी है, इसलिए पूरे क्षेत्र की दुकान खुली रखी गई हैं। इधर, प्रदेश के अलग-अलग शहरों में लोगों ने आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया, नारेबाजी की। साथ ही पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी। मध्यप्रदेश में बंद की तस्वीरें…