बेनूर | ग्राम पंचायत बेनूर के स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी/हिंदी माध्यम विद्यालय में छात्र-संघ का गठन किया गया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि इस वर्ष हुए छात्र संघ चुनाव में विद्यार्थियों में स्वावलंबन, आत्मनिर्भरता, नेतृत्व क्षमता, कौशल विकास आदि गुण विकसित करने के उद्देश्य से छात्र संघ का गठन किया है। इसमें शालानायक व विविध पद पर चुनाव सम्पन्न कराया गया। कक्षा बारहवीं से शाला नायक के रूप में ज्योति शोरी, क्रीडा नायक सुरेश नाग, छात्र प्रतिनिधि प्रिया वड्डे, स्वच्छता मंत्री सूर्यवंशी सलाम, अनुशासन मंत्री विकेश कुमार यादव, सांस्कृतिक मंत्री सोनसिंग यादव चुने गए।