तोकापाल | नए शिक्षा सत्र के लिए प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थियों के सीट का आबंटन 9 मई को सुबह 9:30 बजे प्रारंभ कर दिया जाएगा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तोकापाल के प्राचार्य विधु शेखर झा ने बताया कि शासन से प्राप्त निर्देश के अनुसार नए शिक्षा सत्र के लिए प्रवेश के इच्छुक अभिभावकों से विद्यार्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए थे। प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाईस्कूल के लिए प्राप्त पात्र विद्यार्थियों को रिक्त संख्या के अनुसार सभी के समक्ष पारदर्शी तरीके से सीट का आवंटन किया जाएगा।