आदमपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की उड़ानें शुरू:फ्लाइट समय पर संचालित,यात्रियों ने बोला- समस्या डिजॉल्व हो गई,राहत मिली

देशभर में इंडिगो की कई फ्लाइटें कैंसिल होने से यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है, वहीं जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की उड़ानें समय पर संचालित हो रही हैं। यहां यात्रियों ने न सिर्फ एयरपोर्ट प्रशासन की तारीफ की, बल्कि बताया कि इंडिगो से जुड़े जिन तकनीकी या शेड्यूल संबंधी मुद्दों का सामना पहले करना पड़ रहा था, वे अब पूरी तरह खत्म हो चुका हैं। आदमपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे एक छात्रा ने बताया कि कुछ समय पहले उसे इंडिगो की फ्लाइट से जुड़ा एक समस्या सामने आया था, जिसके चलते उसके एग्जाम पर भी असर पड़ने की आशंका थी। लेकिन अब वह समस्या डिजॉल्व हो गई है और फ्लाइट समय पर मिल रही है। वहीं दूसरा छात्र, जो आदमपुर से इंडिगो की फ्लाइट से मुंबई जा रहा था, उसने कहा कि वे एक प्रतियोगिता जीतकर लौटे हैं और पहले इंडिगो के क्राइसिस को लेकर चिंतित थे। लेकिन आदमपुर से उसकी उड़ान बिना किसी देरी के सुचारू रूप से संचालित हो रही है, जिससे उन्हें काफी राहत मिली है। इंडिगो की कैंसिलेशनों की वजह से देश के कई हिस्सों में यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन आदमपुर एयरपोर्ट पर स्थिति बिल्कुल अलग है। यहां इंडिगो की समयबद्ध उड़ानों और व्यवस्थाओं को लेकर यात्रियों ने एयरपोर्ट प्रशासन की सराहना की। 10 दिसंबर 2025 को आदमपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही सामान्य और सुचारू रही। इस दिन कुल 160 यात्री आदमपुर पहुंचे, जबकि 154 यात्री यहां से प्रस्थान कर गए। आंकड़े बताते हैं कि एयरपोर्ट पर संचालन नियमित रूप से जारी है और यात्रियों की संख्या भी स्थिर बनी हुई है, जो एयरपोर्ट की सेवाओं पर लोगों के बढ़ते भरोसे को दर्शाता है। यात्रियों की लगातार बढ़ती आवाजाही यह दिखाती है कि आदमपुर एयरपोर्ट इंडिगो की सर्विस और सुचारू संचालन के चलते यात्रियों का भरोसा जीत रहा है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *